रिपोर्टर हेमंत सिंह
कटनी रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रातर्गत प्लेट फार्म व चलित ट्रेनो, आउटरों मे यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओ की रोकथाम की घटनाओ की रोकथाम एव पतारसी हेतु सुश्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी, लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के व्दारा दिये गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पाण्डेय के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे विशेष अभियान
के तहत थाना प्रभारी निरी. अरूणा वाहने जीआरपी थाना कटनी एवं जीआरपी थाना कटनी के स्टाफ का नेतृत्व थाना प्रभारी जीआरपी कटनी निरी, अरूणा वाहने द्वारा किया जा रहा है।
दिनांक 01/04/2024 को थाना जीआरपी स्टाफ द्वारा स्टेशन भ्रमण कर रेल्वे स्टेशन कटनी चैक किया जा रहा था चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति आकाश मलिक पिता बब्बू मलिक उम्र- 25 वर्ष निवासी शंकर टाकीज सराय मोहल्ला थाना कोतवाली जिला कटनी तथा दूसरे ने अपना नाम मंजा सिंह राजपूत पिता मुन्ना सिंह राजपूत उम्र- 20 वर्ष निवासी न्यू बस स्टैण्ड सूर्या होटल के पीछे गली नं. 13 थाना कुठला जिला कटनी म.प्र. मिले जिसे थाना लाकर पूँछताछ की गई जो ट्रेनो मे लागातार चोरीयां करना स्वीकार किये जिनसे पृथक पृथक पूछताछ किया गया तो आकाश मलिक के कब्जे से जीआरपी थाना कटनी के अप.क्र. 1166/2023 धारा 379 भादवि के मामले में चोरी गया मशरुका एक लैपटाप डेल कंपनी का कीमती 35000/- रूपये का, अप.क्र.-251/2024 धारा 379 भादवि के मामले का चोरी गया मशरुका एक मोबाईल रेडमी नोट-7 एस कंपनी का नीले रंग का कीमती 9999/- रूपये एवं विभिन्न कंपनियों के कुल 19 नग मोबाईल कुल कीमती 215000/- रूपये का 6 माह पूर्व से आज दिनांक तक के रेलवे स्टेशन कटनी साउथ मुडवारा स्टेशनों व स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों से चोरी किया बताये जाने से अपराधिक संपत्ति पाये जाने से धारा 102 जाफौ. के अंतर्गत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी आकाश मलिक से कुल कीमती 259,999/- रूपये का मशरूका जप्त किया गया हैं। बाद मंजा सिंह राजपूत से पूछताछ किया गया जिसके पास से थाना जीआरपी कटनी के अप.क्र.- 1149/2023 धारा 379 भादवि के मामले में चोरी गया मशरुका एक एसर कंपनी का लैपटाप मय चार्जर के कीमती 50,000/- रूपये का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 309,999/- रूपये का मशरूका जप्त किया गया है। उक्त आरोपियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस कार्य मे लगे अधि. कर्म. को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेल द्वारा नगद ईनाम से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है। टीमः- निरीक्षक अरूणा वाहने, सउनि रघुवर झारिया, सेवक राम सैयाम, प्र आर 207 मनोज मिश्रा, प्र आर 429 राघवेन्द्र शर्मा, आर.-518 अनुज कुमार, आर.-88 प्रवीण तिवारी, आर 544 सरफराज खान , अन्य स्टाफ की अहम भूमिका रही।