जेपीवी डीएवी विद्यालय में आज विद्यालय प्राचार्य श्री एस के सिन्हा एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यालय परिसर में बनी यज्ञशाला में विधिवत हवन संपन्न कर विद्यालय के नव सत्र शुभारंभ के अवसर पर ईश्वर से प्रार्थना की एवं विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर संगीत शिक्षक राकेश जेदिया एवं संस्कृत शिक्षक अमरदीप शर्मा ने आर्य समाज के सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी।
प्राचार्य श्री सिंहा जी ने शिक्षक शिक्षिकाओं को नवीन सत्र के लिए मार्गदर्शन किया एवं दिशा निर्देश दिए।
प्रसाद वितरण पश्चात हवन कार्यक्रम संपन्न हुआ।