सड़क दुर्घटना विधि का विधान नहीं है इन्हें रोका जा सकता है: प्रवेश सैनी
अपनाओ हेलमेट, लगाओ सीट बेल्ट और सड़क सुरक्षा से करो दोस्ती: अतिरिक्त डीएसपी बसंत कौल
भोपाल-
आवास फाइनेंसियर्स लिमिटेड एवं राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आवास यूथ सड़क सुरक्षा शिक्षा एवम् जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम भोपाल शहर के ताज लेकफ्रंट में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की थीम ‘युवा जागृत- देश जागृत, युवा सुरक्षित -देश सुरक्षित
सर सलामत तो सब सलामत, मेरा शहर -मेरी पहल’ के साथ प्रशिक्षण के उपरांत 100 लोगो ने सड़क सुरक्षा अग्रदूत के रूप में क्षेत्र को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने की शपथ ली। सभी अग्रदूतों को शपथ करवाते हुए एडिशनल डीसीपी बसंत कौल ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और आह्वान किया की सड़क दुर्घटनाओं का पूर्वानुमान नहीं होता अतः हमें सुरक्षा और बचाव पर ध्यान देना चाहिए साथ ही सोसायटी के इस कार्यक्रम की सराहना की। कौल ने कहा की हमे इंसानी दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए और सड़क दुर्घटनाओं से दोस्ती और दिखावे में आकर अपनी जान से खिलवाड़ करने वाले करतब करने से बचे व दो पहिया वाहन पर हमेशा हेलमेट लगाए। कार्यक्रम में राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के परियोजना समन्वयक ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियर प्रवेश सैनी ने सभी को सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारियां सड़क सुरक्षा चक्र के माध्यम से दी और कहा की सड़क दुर्घटना प्रदेश की ही नहीं अपितु देश की मुख्य समस्याओं में से एक हैं इसलिए हमे स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के साथ साथ हमे सुरक्षित सड़को के साथ सुरक्षित भारत बनाना अति आवश्यक हैं। वर्तमान सड़क सुरक्षा दशक 2021-2030 के दौरान सड़क दुर्घटनाओं और इनसे होने वाली मौतों में कमी लाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमें आगे आना होगा। प्रशिक्षण के दौरान सैनी ने घर से निकल कर घर सुरक्षित पंहुचने के लिए सड़क सुरक्षा चक्र के 9 बिन्दुओं को उनकी लिखित सड़क सुरक्षा पॉकेट बुक के माध्यम से उदाहरण सहित समझाते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार की गुड़ सेमेरिटन प्रोत्साहन योजना के तहत घायलों की मदद करने के लिए आगे आने की अपील की। राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी नितिन कुमार सोनी ने सोसायटी की अध्यक्ष ऋतु चौहान के संदेश ‘सड़क दुर्घटना में हमारा तो गया किसी और का भाई,बेटा,पति नहीं जाये’ साथ ही राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के अभियान के बारे
में विस्तार से बताया कि अब तक 80 हज़ार से अधिक लोगो को सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण देकर रियायती दर पर हेलमेट वितरित किए जा चुके है तथा 9 लाख से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर चुके हैं। आवास यूथ सड़क सुरक्षा अभियान इसी के लिए चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत अब तक 12 हज़ार अग्रदूत बनाकर विशेष सडक सुरक्षा संदेश लिखे हेलमेट वितरित किये जा चुके है इस वर्ष 6 हज़ार लोगों को अग्रदूत बनाया जा रहा है जिसमें से 1050 अग्रदूत भोपाल में प्रशिक्षण उपरांत हेलमेट देकर बनाए जायेंगे।
सभी अग्रदूतों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पुरस्कार प्राप्त गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ एआरटीओ राजस्थान द्वारा संकलित सड़क सुरक्षा पॉकेट बुक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिये गये
ताज लेकफ्रंट होटल के सुरक्षा प्रबंधक श्याम शर्मा ने सोसायटी की अनूठी पहल की सराहना की साथ ही आज बने अग्रदूतों द्वारा हेलमेट पहनने व सड़क सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने का विश्वास दिलाया।