रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। शहर में बीटीआई क्षेत्र में स्थित आर्ष गुरुकुल में करीब 4 लाख रुपए की लागत से भूसा गोदाम का निर्माण करवा कर लायंस क्लब होशंगाबाद के सदस्यों द्वारा रविवार को निर्मित गोदाम गुरुकुल को समर्पित कर दिया गया है। आर्ष गुरुकुल में करीब 300 से अधिक गाय रहती हैं उन गाय हेतु करीब गोदाम में 100 ट्राली भूसा भंडारण की क्षमता का गोदाम मैसर्स एससी जैन कंस्ट्रक्शन कंपनी के सहयोग से निर्माण करवाकर गुरुकुल को समर्पित किया गया। इस तरह की सेवा गतिविधि लायंस क्लब होशंगाबाद के माध्यम से की गई। जिसके उपरांत लायंस क्लब होशंगाबाद बहुत ही गोरांवित महसूस करता है इसके उपरांत गाय के भूसा हेतु भी सहयोग राशि क्लब द्वारा प्रदान की गई। उपरोक्त भूसा गोदाम का निर्माण लायंस क्लब होशंगाबाद के डायनामिक अध्यक्ष लायन मुन्नालाल जैन द्वारा उनके पूर्वज की स्मृति में करवाया गया। इस अवसर पर उपस्थित लायंस क्लब होशंगाबाद के अध्यक्ष एमजेएफ ला. मुन्नालाल जैन, सचिव ला. ललित सोनी, पेरीफेरी कोऑर्डिनेटर लायन डीएस डांगी, योगाचार्य राकेश चौहान, लायन शक्ति सिंह रघुवंशी, लायन एसके बरेले, ला. चंद्रशेखर शर्मा आदि उपस्थित रहे।