रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी: बिजली की लाइन कटने के बाद उपभोक्ताओं का बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट, जानकारी के अनुसार हम आपको दे कि बिजली विभाग कर्मचारी लाइन मैन ज्ञानेंद्र गर्ग ने बताया कि बिजली विभाग के राजस्व के साथ बिजली कनेक्शन कि
बकाया राशि होने के वजह से वसूली के लिए गये हुए थे और जो उपभोक्ता पैसे जमा नही कर रहे उनका बिजली लाइन कनेक्शन को काटने का आदेश था जो कि हम लोगो के जरिये पुरानी बस्ती जालफा वार्ड मे 4 लाइन काट चुके थे तभी विनोद सोनी, पल्लू सोनी, प्रदीप सोनी के पीछे से आकर बोलने लगे कि हमारी लाइट कनेक्शन को क्यो काट दिया इसी बात को लेकर प्रदीप सोनी पल्लू सोनी विनोद सोनी के जरिये वाद विवाद व मारपीट भी हुई इसी बात कि शिकायत को लेकर बिजली विभाग के समस्त कर्मचारी कोतवाली थाना पहुचे।