जब से थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने पदभार संभाला है जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है जहां सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर अंकुश लगा वहीं आचार संहिता का उल्लंघन करने पर डंडा भी चला. कल शाम नगर गस्त के दौरान रोड पर दुकान लगाए हुए व्यापारियों को समझाइए दी गई की रोड पर अनावश्यक
रूप से अतिक्रमण न करें लोगों को निकलने में परेशानी जाती है यह एक सराहनीय पहल है।
और आज शराब दुकान के कर्मचारियों से बरही पुलिस ने जप्त किया 216340 रुपए
गांव गांव खुली शराब की अवैध दुकानों से वसूली करके लौट रहा था कर्मचारी,
बरही थाना प्रभारी अनिल यादव व एसआई विनोद कांत सिंह एवं थाना स्टाफ की मौजूदगी मे चल रही वाहनों की सघन जांच पड़ताल
एक बोलेरो वाहन मे लगा हूटर भी निकलवाया,की गई चलानी कार्रवाई
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट