देखे VIDEO अमरवाडा के अतंर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हिवरासानी के ग्राम खमरा राजाराम के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का किया बहिष्कार बूथ नहीं तो वोट नहीं पानी नहीं तो वोट नहीं के लगायें नारे और ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के 76 साल बाद भी गांव का है
हाल बेहाल गांव महिलाओं पानी लेने जाना पड़ता है कई मील दूर जब तक गांव में पानी या नेहर नहीं होगा तो कोई भी गांव का व्यक्ति लोकसभा चुनाव का नहीं करेगा मतदान और मतदान करने जाना पड़ता है कई किलोमीटर दूर पैदल ग्रामीणो ने बताया कि खमरा राजाराम मैं बूथ होगा तो मतदान होगा नहीं तो कोई पक्ष को वोट नहीं मिलेगा समस्त ग्रामवासी करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार!
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*