पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज संसार सिंह के मार्ग दर्शन में व क्षेत्राधिकारी तिर्वा प्रियंका बाजपेई के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष किशन पाल सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना ठठिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 78/2024 धारा 452/354/504/506 भादवि थाना ठठिया में चल रहे 01 नफर वान्छित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त : -*
पुष्पेन्द्र पुत्र रामसेवक सविता उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बेला थाना बेला जनपद औरैया
*गिरफ्तार करने वाली टीम :-*
1.उ0नि0 रामप्रकाश वर्मा
2. का0 719 मोहसीन कुमार