कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देशन एवं जिला पंचायत के सी.ई.ओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप शिशिर गेमावत के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 30 मार्च से 11 अप्रैल तक प्रतिदिन रेलवे ग्राउंड, ऑर्डिनेंस ग्राउंड, पुलिस ग्राउंड एवं फॉरेस्ट ग्राउंड में प्रातः 7ः30 बजे से क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाना है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री शिशिर गेमावत द्वारा क्रिकेट मैच आयोजन को सफल बनाने हेतु अनिल त्रिपाठी सहायक परियोजना समन्वयक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर चार अधिकारी कर्मचारियों एवं चार सहयोगी कर्मचारियों को खेल मैदान पर बैनर, फ्लैक्स एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का दायित्व सौंपा गया है।
#DeshKaParv
#ivote4sure
#Election2024
#GeneralElections2024