बैरियर में स्थैतिक निगरानी दल व पुलिस दल द्वारा एक वाहन से किये गये 4 लाख रूपये जप्त
====================================================
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चौरई के समसवाड़ा बैरियर में स्थैतिक निगरानी दल व चौकी प्रभारी कपुर्दा की उप निरीक्षक सुश्री सावित्री बघेल और थाना चौरई के सहायक उप निरीक्षक श्री राजकुमार कुमरे द्वारा आज रानी दुर्गावती वार्ड मंडला के निवासी 38 वर्षीय आकाश पिता नंदकिशोर चौरसिया के वाहन क्रमांक MP51CA6551 सफारी से 4 लाख रूपये जप्त किये गये ।