भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा क्षेत्र बैतूल में 26 अप्रैल को मतदान तथा 4 जून को मतगणना सम्पन्न होगी। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार रिटर्निंग ऑफिसर संसदीय क्षेत्र 29 बैतूल (अ.ज.जा.) नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के हस्ताक्षर से लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना अनुसार नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा रिटर्निंग आफिसर या सहायक रिटर्निंग आफिसर राजीव कहार को 4 अप्रैल से पूर्व लोकल अवकाश दिनों को छोड़कर किसी भी दिन प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कक्ष बैतूल में जमा किये जा सकेंगे। इस हेतु नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कक्ष बैतूल से प्राप्त किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र संविक्षा के लिये न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कक्ष बैतूल में 5 अप्रैल 2024 शुक्रवार को प्रातः 11 बजे लिये जायेंगे।
जारी अधिसूचना अनुसार अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक अथवा निर्वाचन अभिकर्ता, जिसे अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिये लिखित में प्राधिकृत किया गया हो, रिटर्निंग आफिसर अथवा सहायक रिटर्निंग आफिसर को उसके कार्यालय में 8 अप्रैल 2024 सोमवार को 3 बजे के पूर्व प्रस्तुत की जा सकेगी। निर्वाचन लड़े जाने की दशा में 26 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच मतदान होगा।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट