सिलौड़ी में पूज्य निर्यापक श्रमण मुनिश्री योग सागर जी महाराज, पूज्य निर्णायक श्रमण मुनिश्री समता सागर जी महाराज ससंघ की मंगल एवं भव्य आगवानी हुई । कछार गांव में तीन दिवस के प्रवास के बाद बधुवार को सुबह कछार गांव बड़ा से विहार के बाद सिलौड़ी में मुनि संघ का आगमन हुआ । निर्यापक मुनि श्री योग सागर ने प्रवचन में धर्म का महत्व बताया । साथ ही श्री राम प्रभु के जीवन का अनुसरण करते हुए उनके जैसी ही जीवन जीने का तरीका बताया । युवा पीढ़ी को नशा से दूर रहकर धर्म से जोड़ने का संकल्प दिया । सभी समाज के लोगों को परस्पर प्रेम ,भाई चारे के साथ रहने के महत्व को समझा । प्रवचन के बाद मुनि संघ की आहार चार्य हुई । शाम को 4 बजे मुनि संघ का विहार दशरमन की ओर हो गया । आज मुनि संघ का सुबह सतधारा कुमही में होगी ।