रिपोर्टर: हेमंत सिंह
कटनी: युवती के सामने अश्लील हरकते कर अपशब्दों का प्रयोग कर किया सिर मे लाठी डंडे से हमला, युवती की हालत गंभीर जिला अस्पताल मे इलाज जारी, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की घायल मानसी के परिजनों के द्वारा बताया गया की जब मेरी बेटी घर के बाहर बैठी हुई थी
तभी लक्ष्मी का पति उसके पास मे आकर गाली गलोच व अपने कपड़े उतरने लगता है इन सभी हरकतों से परेशान होकर युवती अपने घर की अंदर की और भागी तो उसने युवती का बाल पकड़ कर खिचा बाहर की और धकेल दिया और लाठी डंडे पेट मे और सिर मे इतनी तेज हमला किया की वह होस तक मै नही आई युवती बेहोसी की हालत मे जिला अस्पताल मे कराया भर्ती ।