रहटगांव थाना प्रभारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर पानतलाई निवासी गोलू पिता ग्यारस निहाल उम्र 40 वर्ष के घर से 300 क्वार्टर करीब करीब 54 लीटर देसी प्लेन मदिरा जिसकी कीमत रू19500 बताई गई है। आरोपी के घर से जप्त कर अपराध क्रमांक 75 / 24 धारा 34/2 के तहत मामला कायम किया गया। आरोपी इस विषय में पूछा गया तो वह ना किसी प्रकार का कोई वैध कागज दिखा पाया। इस वजह से आरोपी पर अपराध कम किया गया।इसमें मुख्य भूमिका पवन कुमार कमरे आरक्षक बृजेश आरक्षक रामजी लाल प्रधान आरक्षक राकेश ने अहम भूमिका निभाई।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट