होली के रंग लोकतंत्र के संग” की थीम पर आयोजित जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिला सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप शिशिर गेमावत ने दिलाई मतदाता शपथ।
होली के रंग बिरंगे रंगों से सराबोर हुआ फॉरेस्टर प्लेग्राउंड।। लोकतंत्र को मजबूत करने युवा छात्र-छात्रा होंगे सहभागी।