पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी टिमरनी के निर्देश में थाना रहटगांव जिला हरदा द्वारा 22 -3-2024 को थाना प्रभारी रहटगांव जिला हरदा की मार्गदर्शन में थाना रहटगांव में टीम गठित की गई ।टीम द्वारा दिगर प्रांत राजस्थान से स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया। जिसमें आजाद पिता चांद खां उम्र 21 साल निवासी इस्लामपुर थाना डिग्गी जिला टोंक राजस्थान, याकूब अलि पिता जहूर खान उम्र 30 साल निवासी इस्लामनगर थाना मालपुरा जिला टोंक राजस्थान, अब्दुल रहमान पिता अलादीन खां उम्र 28 साल निवासी इस्लामपुर थाना नुक्कड़ जिला टोंक राजस्थान, नूर मोहम्मद पिता इमाम बख्श उर्फ चांद खां उम्र 32 साल निवासी इस्लामनगर थाना मालपुरा जिला टोंक राजस्थान, नौशाद पिता ईदु शेख उम्र 20 साल निवासी इस्लामनगर थाना मालपुरा जिला टोंक राजस्थान को प्रकरण क्रमांक 27/14 अपराध क्रमांक 157/13 धारा 4,6,9 मध्य प्रदेश गौवंश प्रतिरोध अधिनियम एवं पशु क्रूरता पशु अधिनियम के फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। वारंटी आरोपी मुस्तकीम पिता मदारी जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी इस्लामनगर थाना मलपुरा, रूपनारायण उर्फ रूप पिता रामसुख उर्फ रामरख जाट उम्र 35 साल निवासी भवानीपुर थाना डिग्गी जिला टोंक राजस्थान उक्त दो वारंटी की फौत हो चुकी है जिस कारण मौके पर परिजनों के द्वारा मृत्यु प्रमाण प्रस्तुत किया गया,जो मृत्यु प्रमाण प्राप्त किया।
उक्त कार्यवाही में स उ नी रामभोग शर्मा थाना टिमरनी, प्रधान आरक्षक 352 विजय हुई के थाना रहटगांव,आर 381 अनिल गोरसिया रक्षित केंद्र हरदा का विशेष योगदान रहा।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट