रिपोर्टर: हेमंत सिंह
कटनी : ओवर लोड रेत परिवाहन करने वालो के हौसले बुलंद, कटनी पुलिस अधीक्षक का अमला निकल रहा फिर भी नही रुकी ओवर लोड रेत हाइवा, जानकारी के अनुसार हम आपको बता की अवैध रूप से ओवर लोड रेत परिवाहन करने वालो के खबरें आये दिन खबरों मे प्रकाशित हो रही है, फिर भी उन पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है , बीती रात दिन गुरुवार की रात लगभग 11 बजे जब आने
वाले त्यौहार को ध्यान मे रखते हुए कटनी पुलिस अधीक्षक शहर की शांति व्यवस्था के लिए कोतवाली थाना से अपने पूरे पुलिस बल के साथ शहर मे पेट्रोलिंग करने के लिए निकले तब उनके पीछे पीछे ओवर लोड रेत के हाइवा निकल रहे लेकिन उन पर किसी प्रकार की पूछताछ व रोक टोक नही की गई ओर वह दिलेरी से कोतवाली थाना के सामने से रेत से ओवर लोड हाइवा वाहन शहर के बीच से निकल रहे है।