*लोकसभा सभा चुनाव एवं आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन ने कराई बलवा मॉक ड्रिल*
आज दिनॉक 21-03-24 को पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में शाम 4.00 बजे अति. पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा, डीएसपी आजाक श्री प्रभात शुक्ला, एसडीओपी स्लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर, एसडीओपी विजयराघवगढ़ श्री केपी पटेल की उपस्थिति में बलवा ड्रिल सामग्री के साथ मॉक ड्रिल कराई गयी।
बलवा मॉक ड्रिल में शहर में पदस्थ समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं देहात के थाने विजयराघवगढ़, स्लीमनाबाद थाना प्रभारी, थानों के बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक श्रीमती संध्या राजपूत रक्षित केन्द्र कटनी के बल के साथ उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन (भा.पु.से.) ने बताया कि लोकसभा चुनाव एवं आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये सभी प्रकार की चुनौतियों से निपटने व मतदान शांति पूर्वक, सौहाद्रपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने तथा आगामी त्योहारों में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउंड पर बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया, यह एक तरह का अभ्यास है, इसके साथ ही आपके द्वारा विस्तृत रूप से बताया कि बलवा होने की स्थिति में टीम को क्रमवार क्या-क्या कार्यवाही करनी होगी साथ ही अश्रु गैस पार्टी को किस प्रकार अश्रु गैस का इस्तेमाल करना है, केन और लाठी पार्टी को किस प्रकार आगे बढऩा है
और स्वयं को बचाते हुए कैसे दंगाइयों को तितर-बितर करना है।
मॉक ड्रिल में टियर गैस पार्टी एवं वज्र वाहन द्वारा दंगाई बने पुलिस कर्मचारियो को तितर-बितर करने के लिये टीयर गैस चलाये गये, सख्ती के कारण दंगाई भाग खड़े हुए। जिसके बाद एंबुलेंस जो जीवन रक्षक उपकरणों से लैस थी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन (भा.पु.से.) द्वारा आदेशित किया गया कि हमेशा थाने के शासकीय वाहन में बलवा ड्रिल सामग्री एवं टियर गैस रहे एवं सायरन/ पी.ए.सिस्टम सिस्टम चालू हालत में हो सुनिश्चित करें, नियमित रूप से सभी राजपत्रित अधिकारी अपने अनुभाग के शासकीय वाहनों को चेक करें कि वाहन में बलवा ड्रिल एवं टियर गैस सामग्री रखी है अथवा नहीं।