कटनी (21 मार्च)- आगामी लोकसभा 2024 के निर्वाचन में आपको महत्वपूर्ण दायित्वों के निर्वहन हेतु मतदान केंद्रों में जाना होगा इसके लिए आप सौंपे गए दायित्वों और कर्तव्यों के निर्वहन हेतु गंभीरता पूर्वक अत्यंत संजीदगी से प्रशिक्षण को ग्रहण करें। गुरुवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रीठी में आयोजित प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता और आवश्यक सुधार हेतु प्रशिक्षण आयोजित किए जाते हैं इसलिए इस अवसर को नहीं गवाएं।
*जिज्ञासा और प्रश्नों का समाधान पूछे*
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों से सीईओ श्री गेमावत ने कहा कि निर्वाचन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है इसमें निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप बेहतरीन तरीके से सौंप गए कार्यों को निष्पादित करना है इसलिए किसी भी जिज्ञासा या प्रश्नों को दबाएं नहीं बल्कि पूछ कर उनका समाधान जाने ताकि मतदान केदो में किसी भी प्रकार की सुविधा का सामना न करना पड़े। इस दौरान उन्होंने पिछले चुनाव एवं वर्तमान चुनाव प्रणाली और प्रक्रिया के संबंध में अंतर के विषय में जानकारी ली। निर्वाचन के दौरान महिला मतदान कर्मियों को होने वाली समस्याओं के संबंध में भी पूछा।
सीईओ ने आयोजित प्रशिक्षण को बैठकर सुना और देखा*
श्री गेमावत ने आयोजित प्रशिक्षण सत्र में पहुंचकर बैठकर प्रशिक्षक संजय गौतम द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण को सुना और देखा। उल्लेखनीय की उत्कृष्ट विद्यालय के कक्ष क्रमांक 1,2 और 3 में दोनों पालियों में मतदाता जागरूकता प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
*मनोज और रेखा ने साझा किए अनुभव, रेखा बोली ,सर ने हौसला बढ़ाया*
सीईओ श्री गेमावत ने प्रशिक्षण लेने आए हुए अधिकारी कर्मचारियों से उनके पिछले अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि आप लोगों द्वारा प्राप्त अनुभव की जानकारी होने से फीडबैक मिलता है और इससे आवश्यक सुधार किए जा सकते हैं। मनोज शुक्ला और रेखा तिवारी ने विगत निर्वाचन के अनुभवों को शेयर किया। रेखा तिवारी ने कहा कि जिला पंचायत के सीईओ सर ने हमारे अनुभव जानकर और प्रोत्साहित कर हमारे हौसले को बढ़ाया है। हम लोग और भी बेहतर तरीके से निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराएंगे।
*अब्सेंट कौन*
सीईओ श्री गेमावत ने उदयभान के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर एक दिन के वेतन कटौती के निर्देश अधिकारियों को दिए।
*इनकी रही मौजूदगी*
इस दौरान निर्वाचन प्रशिक्षण प्रभारी डी के पासी, जनपद पंचायत के सीईओ चंदूलाल पनिका, अभय कुमार जैन, सहायक परियोजना अधिकारी मृगेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।