21/03/2024
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराघवगढ श्री के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में बरही पुलिस द्वारा शराब पीने वालो के विरुद्ध बडी कार्यवाही की गई है । थाना बरही पुलिस द्वारा आज दिनांक 21.03.2024 को ग्राम बरही में बरही विजयराघवगंढ रोड पर विभिन्न अलग अलग सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वाले लोगो को दबिस देकर पकड़ा कर , बस में भरकर थाना ले आए । जैसे ही पुलिस ने बरही विजयराघवगढ रोड में शराब दुकान के पास विभिन्न अलग अलग स्थानो पर रेड की कार्यवाही की तो सार्वजनिक स्थानो पर
शराब पी रहे लोगो में अफरा तफरी मच गई बरही पुलिस की टीम के व्दारा ने घेरा बंदी कर कर शराबियों को पकड़ा कर , बस में भरकर थाना ले आए जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि “ नशेड़ियों के परिवार के सदस्यों का पर उनका वश नही चलता उनके लिए बरही पुलिस व्दारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ” । बरही पुलिस की इस अनोखी कार्यवाही की पूरे इलाके में प्रशंसा हो रही है ।
संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव , उप निरी. विनोदकांत सिंह , उप निरी. शैलेन्द्र सिंह सेंगर , स.उ.निरी. दिनेश गौतम , स.उ.निरी. रामसखा वर्मा , स.उ.निरी. महेश सिंह , प्र.आर. अजय पाठक , प्र.आर. व्यास प्रसाद गुप्ता , प्र.आर. उदयपाल सिंह , आर. विवेक श्रीवास्तव , आर. जगत सिंह , आर. सुनील मरकाम , आर. अवधेश प्रताप सिंह , आर. ब्रजलाल , आर. संजय पांडे आदि थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।