कालापीपल(बबलू जायसवाल) रबी सीजन विपणन वर्ष 2024-25 में की जा रही समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में किसी तरह की अनियमितता नहीं होना चाहिये।उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज शाजापुर क्षेत्र के सुनेरा में बनाए गए खरीदी केन्द्र रूचि वेयरहाऊस के निरीक्षण के दौरान दिये।कलेक्टर ने कहा कि क्वालिटी सर्वेयर हर एक खरीदी केंद्र पर उपस्थित रहना चाहिये।किसी भी परिस्थिति में अमानक गेहूं की खरीदी न हो।खरीदी केन्द्र पर तौल कांटे सही रखें और निर्धारित मात्रा में ही तौल करें।तौल में किसानों को नुकसान नहीं होना चाहिये।खरीदी केन्द्र पर किसानों के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराएं।खरीदी प्रात: 8.00 बजे से प्रारंभ कर शाम 6.00 बजे तक करें।अंधेरे में खरीदी नहीं करें।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले,जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र शर्मा,नागरिक आपूर्ति निगम प्रबंधक केएल परमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।