विधानसभा चुनाव से पहले सड़क मे गढढे होने से परेशान समाजसेवियों व सुनवानी कलां, सांटा बुद्ध सिंघ ,सुनवानी खुर्द ,कोनी ,गढ़िकरहैया ,के ग्रामीणो ने चक्का जाम व धरना प्रदर्शन किया था जिसको रोकने समस्त प्रशासन अमला मौके पर पहुचा और जल्द हि सड़क निर्माण का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन और चक्काजाम हटवाया और कुछ दिनो बाद पूरे सड़क मार्ग मे बड़ी बड़ी गिट्टी भी डलवा दी गई लेकिन 4से 5 माह लगभग बीत जाने के बाद भी कोई भी सड़क निर्माण कार्य चालू नही किया गया ज़िससे दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहनो को निकलने मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सुनवानी से सिमारिया मार्ग कि दूरी लगभग 12किलोमीटर है जिसमे सफर करने मे लगभग 1घंटे का समय लग जाता है अब देखना यह है कि सड़क निर्माण कार्य गिट्टी बिखेरने तक सीमित रहता है या पूरी बनाई जायेगी यदि बनाई जायेगी तो वो भी कब तक बनाई जायेगी क्योकि थोड़ी सी भी वारिश होने पर सड़क से निकलना भी दुसवार हो जाता है
रिपोर्टर संतोष चौबे