छिंदवाड़ा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता और एसपी श्री मनीष खत्री की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित लोकसभा निर्वाचन 2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री सिंह ने जिले में लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 19 अप्रैल को मतदान और 4 जून को मतगणना, विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन, पैड न्यूज, फेक न्यूज, स्वीप गतिविधियों की कार्ययोजना आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और व्यापक प्रचार प्रसार कर मतदाता जागरूकता में सहयोग की अपील की है इस अवसर पर जिला प्रशासन व प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया के लोग पत्रकार उपस्थित रहे ।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*