*कलेक्टर श्री प्रसाद और जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत के सफल प्रयासों के आएंगे कारगर नतीजे
*प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 6 ग्राम पंचायत के सात गांव और आसपास के ज्यादातर किसानों को मिलेगी सिंचाई की सुविधा, जलस्तर में होगी वृद्धि*
कटनी (15 मार्च)- विकासखंड ढीमरखेड़ा की 6 ग्राम पंचायतों के आश्रित सात ग्रामों में किसानों को बेहतर फसल उत्पादन हेतु प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत जल संरचनाओं के निर्माण हेतु जिला प्रशासन द्वारा डेढ़ करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत की गई है। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद और जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत द्वारा किए गए सुफल प्रयासों के कारगर नतीजे निकट भविष्य में देखने मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री प्रसाद और जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों,किसानों और नागरिकों द्वारा फसलों हेतु सिंचाई की व्यवस्था हेतु पानी की कमी के संबंध में अवगत कराया गया था।
*इन ग्राम पंचायत में होंगे कार्य*
विकासखंड ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत महनेर,भमका, ठिररी, मढ़ाना, धरवारा और भटगवां सहित पूरक सात ग्रामों में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत वाटरशेड परियोजना क्रमांक 1 और 2 में नवीन तालाब निर्माण कार्य और चेक डैम निर्माण के कार्य 153.32 लाख रुपए की लागत से कराए जाएंगे। जल संरचनाओ के निर्मित होने से किसानों को फसलों हेतु पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
*अधिकांश गांव के किसानों और आसपास के लोगों को मिलेगा फायदा*
वाटरशेड के परियोजना अधिकारी कमलेश सैनी ने बताया कि नवीन तालाबों और चेकडैम के निर्माण से स्थानीय नागरिकों और आसपास के अधिकतर गांव के किसानों को फसलों की सिंचाई और पशुओं के पेयजल तथा निस्तार हेतु पानी उपलब्ध हो सकेगा।
*जल संग्रहण क्षमता में होगी वृद्धि*
वाटरशेड परियोजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत एलजल संरचनाओं में लगभग 1,40,503 घन मीटर जल क्षमता के के अनुसार जल संचय हो सकेगा।
*सिंचाई क्षमता इतनी होगी*
नवीन तालाबों के निर्माण से पर्याप्त जल संचय होने की स्थिति में लगभग 93.57 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई हो सकेगी। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी की उपलब्धता से फसलों के उत्पादन में वृद्धि होगी। किसानों को उनकी लागत के साथ फसल विक्रय करने के बाद भरपूर मुनाफा मिलेगा।