इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में इन दिनों गेहूं की फसल लगभग तैयार है वहीं गेहूं की फसल में आखिरी पानी लगने को आए जिसके चलते किसान परेशान है डीजल इंजन का प्रयोग कर गेहूं की फसल में सिंचाई कर रहा है जहां किसानों में रोज व्याप्त है नहर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते कई दिनों से तिर्वा रजवाप में पानी ना छोड़े जाने से किसानों में रोज व्याप्त है किसने की माने तो यदि जल्द से जल्द तिर्वा रजवाहा में पानी नहीं छोड़ा गया तो किस तहसील स्तर पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जमानियापुर मढ़ पुरा अनंतपुर नई बस्ती इमलिया पट्टी कलशान गुदारा पूरा राय इंदरगढ़ उधमपुर विसैनेपुर्वा रामपुर मझिला सहित सैकड़ो गांव के किसान परेशान