कल खनिज विभाग द्वारा कंजरो के ग्राम सुभाष नगर पर जो कार्रवाई की गई थी ।खनिज विभाग द्वारा कंजरो को डेरे पर अवैध उत्खनन मामले में जो कार्रवाई की गई थी उसी के तहत शाजापुर जिले का शासन द्वारा मशीनरी से लेकर दलबल के साथ जप्ती का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
कालापीपल से बबलू जायसवाल की रिपोर्ट