रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : माधव नगर स्थित अशोक नर्सरी के बाड़े मे घुसे चोर 1 लाख रुपय की समग्री हुई चोरी , माधव नगर मे शिकायत दर्ज,
मैं विश्वनाथ बर्मन पिता श्री स्व. जानकी प्रसाद बर्मन उम्र लगभग 44 वर्ष निवासी विवेकानंद वार्ड लखेरा, खेरमाई मंदिर के पीछे विवेकानंद वार्ड क्र. 37 जिला कटनी में रहता हूँ।
यह कि मेरी स्वयं की नर्सरी, अशोक नर्सरी के नाम से माधवनगर गेट के पास, शराब दुकान के बाजू में अशोक नर्सरी स्थित है, जहाँ पर दिनांक 06-03-2024 की रात्रि में अज्ञात चोर घुसकर एक डीजल पम्प, 2 ह.प. और एक समर्सिबल पंप 1 ह.प. गैस चूल्हा, सहित सहित एक सिलेंडर एच.पी. था, तीन कम्बल, पीतल की एक कसेडी, लगभग 13 पाइप एंगल 20 इंची प्रति 360 रु. कीमत की थी 145 गमले उक्त राजी में हम सभी लोग अपने पैत्रिक मकान लखेरा में पुत्र के विवाह में होने के कारण अपने घर में लखेरा
से विवाह होने के उपरांत जब देर रात पता चला की रात्रि में दिनांक 06-0324 को ही उपरोक्त सामान लगभग सभी खिलाकर एक लाख बीस हज़ार (1,20,000 रुपये) रुपये की अज्ञात चोरो ने चोरी किया अतः अभी मेरे नर्सरी से समग्री चोरी होने के बाद एल आई सी के पीछे चोरो के द्वारा 4 से 5 बकरो के चोरी होने की जानकारी लगी ऐसे ही आये दिन चोरी की घटना दिन व दिन बढ़ते जा रही है चोरी की घटना की शिकायत कर्ता के द्वारा माधव नगर थाने मे की गई ।