सिवनी* मध्य प्रदेश की सिवनी जिले में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं शहर के कई इलाकों में अफरा-तफरी मच गई।
इस भूकंप कि तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन के भीतर 5 किमी गहराई में बताया जा रहा है। हालांकि, भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। भूकंप के दौरान का एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
सीसीटीवी फुटेज में भूकंप की गड़गड़ाहट की तेज आवाज और समान हिलता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भूकंप आने के बाद जिला प्रशासन ने शहर वासियों से अलर्ट रहने की अपील की है।