रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने बुधवार को जिला मुख्यालय में नगरपालिका परिषद द्वारा कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण, रेवांचल पार्क एवं गोकुलधाम तालाब के सौन्दर्यीकरण तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कार्यों को बेहतर गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
नेहरू स्मारक से बिंझिया, बिंझिया से बड़चौराहा, बड़चौराहा से नेहरू स्मारक तथा महाराजपुर में किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि कार्यों में मानक स्तर का ध्यान रखें। कार्यों को उचित गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि पर पूरा करें। नगरपालिका का तकनीकि अमला कार्यों की सघन मॉनिटरिंग करें। इस संबंध में उन्होंने साप्ताहिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े सहित संबंधित उपस्थित रहे।
सड़कों पर दुकानें न लगाने की समझाईश दें
भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि नगरपालिका सुनिश्चित करे कि सड़कों पर दुकानें न लगें। सड़कों पर व्यापारियों को सामान न रखने दें। इस संबंध में उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को राजस्व तथा पुलिस विभाग के सहयोग से लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। व्यापारियों को समझाईश दें कि नगर की यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए सड़कों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें।
थीम के आधार पर विकसित करें रेवांचल पार्क
रेवांचल पार्क में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने कहा कि पार्क को थीम के आधार पर योजनाबद्ध रूप से विकसित करें। निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री तथा उपकरणों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने कहा कि पार्क में वॉकिंग पाथ विकसित करें, थीम आधारित पेंटिंग कराएं, हरी घांस लगाएं, आकर्षक लाईटिंग की व्यवस्था करें। उन्होंने रेवांचल पार्क में जिम के उपकरण लगाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
तालाब सौन्दर्यीकरण की बेहतर योजना बनाएं
कलेक्टर डॉ. सिडाना ने महाराजपुर की गोकुलधाम सोसायटी के तालाब में किए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि तालाब सौन्दर्यीकरण के लिए बेहतर योजना तैयार करें, तकनीकि पक्ष पर विशेष ध्यान दें। तालाब के निकट पाथ वे बनाएं तथा मनमोहक आकर्षक लाईटिंग का प्रावधान रखें। योजना में वृक्षारोपण तथा हरी घांस को भी शामिल करें। कलेक्टर ने कहा कि गोकुलधाम तालाब के सौन्दर्यीकरण से नगरवासियों समय बिताने के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध हो सकेगा।
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा पंपिंग हाऊस का निरीक्षण
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने सीवरेज प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि श्रमिक तथा मशीनों की संख्या बढ़ाते हुए कार्य को जल्द पूरा करें तथा 2 माह में प्लांट को प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। प्लांट की प्रत्येक यूनिट के लिए पृथक-पृथक टीम रखें। निर्माण कार्य के साथ-साथ विद्युत ट्रासफॉर्मर लगाने की कार्यवाही तथा आंतरिक विद्युतीकरण का कार्य भी जारी रखें। नगरपालिका के इंजीनियर कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करें तथा कार्य की प्रगति से नियमित रूप से अवगत कराएं। सीवरेज प्लांट के दौरान सड़कों पर हुए नुकसान का सुधार कार्य जल्द पूरा कराएं। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने पंपिंग हाऊस का भी निरीक्षण किया।
सफाई व्यवस्था को ठीक करें
नगर भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने नगर की सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि घर-घर कचरा संकलन पर ध्यान दें। लोगों को गाड़ियों में ही कचरा डालने के लिए प्रेरित करें। सुनिश्चित करें कचरा गाड़ियां अपने रूटचार्ट एवं समय का पालन करें। सड़कों पर कचरा फेकने वाले व्यक्तियों पर जुर्माने की कार्यवाही करें। उन्होंने नगर की सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं आने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh
Department of Urban Administration and Development Govt. of M.P.