जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, अतिक्रमण हटाने का कार्य सतत जारी
करीब 4 करोड़ रूपये की अनुमानित बाजार मूल्य की भूमि से अतिक्रमण हटा
ग्राम मझगवां में आरटीओ ऑफिस के सामने के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
कटनी – जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही कर करीब 4 करोड़ रूपये की अनुमानित बाजार मूल्य की शासकीय भूमि से जे.सी.बी चलाकर अतिक्रमण जमींदोज किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी कटनी प्रदीप मिश्रा के निर्देशन में मंगलवार को की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान शासकीय भूमि के खसरा नंबर 139 और खसरा नंबर 100 से करीब 0.64 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। यहां लोगों के द्वारा अनाधिकृत रूप से दुकान का निर्माण कर लिया गया था। इस शासकीय भूमि की अनुमानित बाजार मूल्य करीब 4 करोड़ रूपये आंकी गई है।
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सुश्री सारिका रावत, राजस्व निरीक्षक चन्द्रशेखर कोरी, पटवारी विनीत बघेल, धर्मेन्द्र ताम्रकार, राजेश दुबे, अजय पटेल, विवेक बहरे, धर्मेन्द्र ताम्रकार, किरन सेन, सोनम गुप्ता और कोटवार मौजूद रहे।
इसके पूर्व 2 मार्च को रीठी तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल बडगांव के ग्राम भरतपुर के खसरा नंबर 640 और 646 से 23 हजार 598 वर्ग फुट शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य दो करोड़ 39 लाख 58 हजार रूपये है। इसी प्रकार बीते बुधवार को अतिक्रमण हटाने की एक अन्य कार्यवाही के दौरान ग्राम अमराडाण्ड मझगवां के खसरा नंबर 235 और 236 से 15 हजार 250 वर्गफुट शासकीय भूमि को जे.सी.बी से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस जमीन की अनुमानित बाजार मूल्य करीब 2 करोड़ 60 लाख रूपये है।
Jansampark Madhya Pradesh