कटनी। वित्तीय वर्ष 2023 24 समाप्ति की ओर है निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति एवं आम नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये 12 मार्च को बकाया संपत्तिकर जलकर वसूली शिविर नगर निगम स्थित कम्प्यूटर कक्ष के अलावा पटेल मार्केट ब्रिज के नीचे पंजाब बैंक के सामने बरगवां स्कूल के पास परौहा मार्केट रोशन नगर एवं सुभाष चैाक में राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक की उपस्थिति में प्रातः 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक किया गया जिसमें लगभग 10 लाख की वसूली की गई।
निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा आम नागरिकों से अपील की है कि नगर निगम द्वारा लगाये जा रहे शिविर में नगर निगम संपत्तिकर जलकर जमा कर अपना बहुमूल्य समय बचाकर नगर विकास में सहभागी बनें तथा शासन द्वारा दी जा रही छूट का लाभ उठाएं।