कटनी। दिनांक 12 मार्च को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, एमआईसी सदस्य स्थानीय पार्षद श्रीमती तुलसा गुलाब बेन की गरिमामय उपस्थिति में महाराणा प्रताप वार्ड में लगभग 45 लाख से अधिक की लागत से होने जा रहे विभिन्न स्थानों में सी.सी रोड एवं झिंझरी बस्ती में नाली निर्माण विकास कार्य का भूमि पूजन वार्ड के स्थानीय लोगों की उपस्थिति में संपन्न कराया गया।
महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा वार्ड में स्थित अमकूही में हनुमान मंदिर में दर्शन कर सभी के लिए मंगल कामना करते हुए वार्डों में होने वाले विकास कार्य को लेकर सभी को यह विश्वास दिलाया कि विकास कार्य गुणवत्ता पूर्वक होंगे एवं सभी कार्यों का औचक निरीक्षण वे समय-समय पर स्वयं करेंगी और गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी।
भूमि पूजन के अवसर में एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी, शशिकांत तिवारी,पार्षद सीमा श्रीवास्तव उपयंत्री पवन श्रीवास्तव ठेकेदार सचिन चामलाटे,सौरभ साहू वार्ड के वरिष्ठ सम्माननीय रामचंद्र तिवारी, सनत परोहा,संजय तिवारी,लखन तिवारी,दीपू तिवारी,गुड्डू तिवारी, राजकुमार तिवारी निशा तिवारी नागरिकों की उपस्थिति रही।