कटनी (12 मार्च) – मंगलवार को कलेक्ट्रेट के नवीन सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में जिले भर के स्थानीय और दूरदराज से आए लगभग 68 आवेदकों ने अपने आवेदन दिये। जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने अत्यंत संवेदनशीलता के साथ धैर्य पूर्वक एक-एक कर आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्परता पूर्वक निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी ने भी जनसुनवाई में आये आवेदकों की समस्यायें सुनते हुये उनके आवेदन लिये। उन्होने प्राप्त प्रकरणों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित करते हुये उनके यथोचित् निराकरण करने के लिये निर्देशित किया। इस दौरान उपस्थित अन्य अधिकारियों ने भी जनसुनवाई में आये आवेदकों के आवेदन लिए और प्राप्त आवेदनों को निराकरण के लिये संबंधितों विभागों को निर्देशित किया गया। कलेक्ट्रेट के नवीन सभाकक्ष में जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों के 68 आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान तहसील ढीमरखेड़ा ग्राम पिपरिया सहलावन निवासी द्वारका प्रसाद ने बताया कि उनके छोटे भाई के द्वारा जमीन में कब्जा करनें एवं मारने ंकी धमकी दिये जानें संबंधी आवेदन पर सुनवाई करते हुए आवेदन तहसीलदार उमरियापान एवं कोतवाली निरीक्षक ढीमरखेडा की ओर प्रेषित कर प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए।