कटनी जिला अस्पताल पोस्टमार्टम गृह के पीछे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव। आपको बता दें की मंगलवार की दोपहर पोस्टमार्टम विभाग में पदस्थ कर्मचारियों ने भवन के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश देखी। कर्मचारियों ने अज्ञात व्यक्ति को उठाकर ओपीडी ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। मृतक के सिर में चोट है और दोनों पैर टूटे हुए हैं।आशंका जताई जा रही है कि वह ओवरब्रिज से नीचे गिरा होगा।