रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : डा.ए.के.खान प्रदेश उपाध्यक्ष एस.एन. संडरसन एवं पी०डी० अवस्थी की द्वारा संचालित खदान की लीज निरस्त किए जाने को लेकर महिलाओ व डा.ए.के.खान प्रदेश उपाध्यक्ष कांधे , सिर मे रखकर किया मटकी प्रदर्शन , पहुचे SDM कार्यालय, हम सभी ग्राम जमुवानी खुर्द एवं खिरवा नंबर 2 थाना – कैमोर तहसील विजयराघवगढ़, जिला कटनी म०प्र० के निवासी हैं, हमारे ग्राम की अधिकतर आबादी आदिवासियों की है, हमारे ग्राम से लगी हुई 2 लीज एस.एन. संडरसन तथा एक अन्य के नाम पर (जिसे पी०डी० अवस्थी संचालित करते है) स्वीकृत हैं।
यह कि, स्वीकृत लीज के मालिकों द्वारा लगभग 400 फिट गहरी खदानें खोद ली गई है, उसके बाद भी खदान मालिकों द्वारा 70-70 फट गहरें हल्को बोर बनाकर भारी ब्लास्टिंग की जा रही है, जिससे हम ग्राम वासियों के मकान क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, हम ग्राम वासियों का जीना दूभर हो गया है, आए दिन हो रहे ब्लास्ट से मानव एवं पालतू पशुओं को जीवन का खतरा बना हुआ है, और सबसे प्रमुख बात यह है कि,सामुदायिक
-2-
ग्राम का जल स्तर लगतार घट रहा है, हमारी पंचायत में लगभग 30-35 हेन्डपंप है लेकिन खदान में लगातार खनन कार्य होने के कारण ग्राम के लगभग सभी हेन्डपंप सूख चुके हैं, ग्राम में जल संकट गहराने लगा है, जिसकी शिकायत बार-बार जिला प्रशासन से करने पर भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
यह कि, खदान संचालकों द्वारा गुण्डागर्दी करके किसानों की जमीन से गाड़ियां निकाली जा रही है, जिससे किसानों की फसलें भी खराब हो गई है, हमारी फसलें लगातार खराब की जा रही है, ऐसा प्रतीत होता है कि, जिला प्रशासन एवं माईनिंग विभाग की मिली भगत के कारण कार्यवाही नहीं की जा रही है।
समय रहते कार्यवाही ना होने की स्थिति में मजबूर होकर ग्राम वासी सपरिवार अपनी जमीनों के अंदर खदान के सामने धरना देंगे, तथा आगामी होने वाले चुनावों में भाजपा तथा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे, जिसकी समस्त जवाबदारी आपकी तथा जिला प्रशासन की होगी।