रिपोर्टर बब्लू जयसवाल
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज 17 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश) वितरित किए। सभी सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों का कलेक्टर ने पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंटकर स्वागत किया और खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवक श्री रामचरण धनगर, श्री लक्ष्मीनारायण पाटीदार, श्री लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी, श्री अशोक सुईवार, श्री बडड्ूलाल, श्री राजेन्द्र कुमार शितुत, श्रीमती केशरबाई मालवीय, श्री विष्णुप्रसाद शर्मा, श्री शिवनारायण अर्सल, श्री रमेश्चन्द्र लेवे, श्री बसंतीलाल राठौर, श्री आबिद मोहम्मद, श्री कैलाश नारायण मालवीय, श्री सज्जन सिंह कारपेंटर, श्री माखनलाल कुल्मी, श्री भागीरथ महापात्रा एवं श्रीमती शांतिबाई का शॉल श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, वरिष्ठ जिला कोषालय एवं पेंशन अधिकारी श्री जीएल गुवाटिया, सहायक पेंशन अधिकारी श्री किशोर पाटीदार, सहायक पेंशन अधिकारी श्री प्रशांत यादव भी उपस्थित थे।
#collectorshajapur
#shajapur #MP
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh