मैं डॉ. निवेदिता पांडे, आर. एस. एस. परिवार से हूँ। मेरे परिवार में पंडित बच्छराज जी व्यास ने 1951 से 1972 तक MLC के दायित्व का निर्वाहन किया है तथा वे संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे है। आप ने विभिन्न आंदोलन जैसे कच्छ, गोवा आंदोलन जैसे उल्लेखनीय कार्य किये है। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुऐ मैने छिंदवाड़ा में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार एवं जरुरत मंदो की सहायता हेतु पिछले विगत वर्षों में कई कार्य किये हैआंगनवाड़ी एवं शासकीय शालाओं में आवश्यक शैक्षणिक सामग्री से लेकर ठण्ड में स्वेटर वितरण किया है। कोरोना काल में राशन, फ़ूड पैकेटस एवं दवाओं का वितरण भी किया है।जब पत्रकारों द्वारा डॉ.निवेदिता पांडे से पूछा गया कि सूचनाओं से पता चला है कि छिन्दवाड़ा जिले की लोकसभा सीट के लिये आप का नाम भेजा गया है। तो पत्रकारों को डॉ. निवेदिता पांडे ने जबाव दिया कि अगर ऐसा होता है मैं सर्वप्रथम माननीय प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हॅू एवं छिन्दवाड़ा के भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी काभी बहुत बहुत धन्यवाद करती हूँ ।
अबकी बार मोदी सरकार 400 पार
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*