रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : बोलेरो वाहन ने मोटरसाईकल चालक को मारी जोरदार टक्कर दो लोगो को आई चोट राहगीरों की सहायता से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया जानकरी के अनुसार जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की मिशन चौक से बरगवा की और जाने वाले मार्ग के पास श्री हॉस्पिटल के सामने एक बोलेरो वाहन ने मोटरसाईकिल चालक को जोरदार टक्कर मार दी इस घटना मे चालक समेत पीछे बैठे साथी को भी आई चोट वाहन के पीछे बैठे नागेंद्र सिंह ने जानकरी मे बताया की शंकर सेन के साथ मिशन चौक की और अपनी मोटर साईकल से बरगवा की और जा रहा था तभी श्री हॉस्पिटल के पास से तेज रफ्तार से बोलेरो वाहन जिसका क्र.MP21ZB3825 है यह सामने की और से तेज रफ्तार से चला आ रहा और मोटर साइकल को टक्कर मार दी और इस घटना मे दोनो को चोट आई है और मोटर साईकल भी छती ग्रस्थ हो गई है राहगीरों सहायता से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।