लिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज संसार सिंह के मार्ग दर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ प्रियंका बाजपेयी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के कुशल नेतृत्व में कोतवाली तिर्वा पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1. विपेन्द्र सिंह सिकरवार पुत्र बीरसिंह सिकरवार उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम खेरौली थाना अमायन जिला भिण्ड, मध्य प्रदेश, 2. आशीष चौहान पुत्र राघवेन्द्र सिंह चौहान उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम मेहरी थाना लाहर जिला भिण्ड मध्य प्रदेश दौराने चेकिंग मुखबिर की सूचना पर मो0अवन्तीबाई नगर की तरफ जाने वाला रास्ता थाना तिर्वा जनपद कन्नौज से करीब 13.22 बजे गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 01 अदद पिस्टल मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुयी । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को मय माल के थाना तिर्वा लाकर मु0अ0स0- 81/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0स0-81/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण नाम व पता*-
01.विपेन्द्र सिंह सिकरवार पुत्र बीर सिंह सिकरवार उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम खेरौली थाना अमायन जिला भिण्ड, मध्य प्रदेश,
02.आशीष चौहान पुत्र राघवेन्द्र सिंह चौहान उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम मेहरी थाना लाहर जिला भिण्ड मध्य प्रदेश।
*बरामदगी का विवरण-*
एक अदद पिस्टल मय 02 अदद जिन्दा कारतूस
एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिदा कारतूस 315 बोर।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
01.उ0नि0 प्रशान्त गौतम
02.हे0का0 123 रमेश कुमार
03.का0 591 दीपक
04.कां0 852 अजय कुमार
थाना तिर्वा जनपद कन्नौज।