मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के कार्यक्रम उत्साहवर्धक रहा। संपूर्ण प्रदेश में 8500 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा सिंगल क्लिक से किया गया। जिसमें जबलपुर के 246 चयनित युवाओं को कलेक्टर सभागार में कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना द्वारा ऑफलाइन नियुक्ति पत्र दिया गया। जिसमें राजस्व, हेल्थ, कृषि, पुशपालन व लोक निर्माण आदि विभागों के चयनित युवाओं को रोजगार का अवसर मिला। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट युवाओं द्वारा देखा व सुना गया तथा नियुक्ति पत्र पाने पर खुशी प्रकट की गई।