कटनी।नगर पालिक निगम कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा आज दिनांक 5 मार्च 2024 दिन मंगलवार को प्रदेश स्तरीय स्वच्छता प्रेरणा समारोह कार्यक्रम का सफल आयोजन कर समूचे शहर में स्वच्छता की अलख जगायी गयी।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिक निगम कटनी से किया गया यहां से गांधी द्वार झंडा बाजार चौक होते हुए सुभाष चौक से वापस नगर पालिक निगम कटनी कार्यालय तक गणमान्यजनों जनप्रतिनिधियों अधिकारियों पब्लिक व कर्मचारियों के द्वारा प्लॉग रन किया गया। जिसमें स्थलों से प्लास्टिक पॉलिथीन कचरा इत्यादि उठाया गया। लोगों को जागरूक करने स्वच्छ भारत स्वच्छ कटनी का संदेश दिया गया। प्लास्टिक मुक्त भारत के निर्माण हेतु शपथ भी कार्यालय परिसर में दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रतिमा स्थलों की साफ सफाई की गई।नगर निगम के सुरम्य पार्क एवं छपरवाह स्थित अमृत योजना अंतर्गत निर्मित पार्क की भी साफ सफाई स्वच्छता की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, सुरेन्द्र गुप्ता नागेन्द्र पटेल, अनिल जायसवाल शैलेन्द्र पयासी के साथ नगर निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रहीं।
आडीटोरियम में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
स्वच्छ भारत अभियान के तहत बस स्टेण्ड आडीटोरियम में मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव द्वारा लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल से सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें स्वच्छता प्रेरणा समारोह एवं 8500 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण एवं नगरीय निकायों के विकास कार्यो के लिए राशि 1000 करोड़ का अंतरण का प्रसारण किया गया ।
इस अवसर पर मुडवारा विधायक संदीप जायसवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा दीपक टंडन सोनी, महामंत्री भाजपा सुनील उपाध्याय, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। विधायक श्री जायसवाल व जिलाध्यक्ष श्री टंडन ने स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त किये इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी, उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, पूर्व प्राचार्य, केसीएस कन्या शाला सुश्री लाम्बा मेडम एवं निगम के सभी अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति रहीं।