संवाददाता -भूनेश्वर केवट
अंजनिया- विकासखंड बिछिया के ग्राम पंचायत इमलिया से एक रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत साढ़े 7 लाख रुपए की राशि से बनकर तैयार होने वाली पुलिया में जमकर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया हैl जिसमें चंदन के घर से इमलिया रयैत तक दो रोह की बननें वाली पुलिया एक रोह में ही बनकर तैयार हो गई l जब इस संबंध में हरिभूमि की टीम बिछिया विकासखंड के इमलिया पंचायत के उपयंत्री उमेश झारिया से जानकारी मांगना चाही तो उनका कहना था कि मेरे जानकारी के अनुसार चंदन के घर से लेकर डूंगरिया इमलिया तक रोजगार गारंटी योजना के तहत साढ़े सात लाख रुपए की राशि से पुलिया बननीं थी l पर आज से एक माह पूर्व जब पुलिया का निर्माण हो रहा था तो उस दौरान मैं अपने उपन्यत्री पद से छुट्टी पर था l जिसमें यह टेंडर प्रक्रिया का काम अन्य उपयंत्री के द्वारा किया गया l बाद में उन्होंने ही यह बोला कि लगभग 7:30 लाख की पुलिया में एक रो में तीन पुलिया
डालकर इसलिए तैयार कर दी गई है क्योंकि वहां पुलिया के आगे ग्रामीणों के जनहित के लिए पक्की रोड नहीं थी जिसे देखते हुए प्रेमलाल के घर से शिवप्रसाद के घर तक पक्की सीसी रोड का निर्माण करवा दिया गया हैl लेकिन इधर देखा जाए तो इस साढ़े सात लाख की पुलिया सिर्फ रोजगार गारंटी योजना के तहत बनने वाली थी पर *रोड रोड और नाली का निर्माण* कर दिया गया लेकिन सही मायने में देखा जाए तो रोजगार गारंटी योजना nrega (नरेगा) के तहत अन्य सीसी रोड या नाली का निर्माण नहीं किया जा सकता हैl जिसमें यहां सांफ़ ग्राम पंचायत इमलिया के जनप्रतिनिधियों के अलावा ऊपर बैठे अधिकारियों की साठगांठ के चलते शासन प्रशासन की राशियों को जिस जरूरी काम को कर उपयोग में लाना था वहां तरह-तरह की अनुपयोगी कार्य को इधर करवा दिया गयाl जिससे इधर साफ यही कहा जा सकता है कि शासन के पैसे का दुरुपयोग ग्राम पंचायत इमालिया अनावश्यक कर रही l
*पुलिया भी अनुपयोगी जगह में बनकर तैयार हुई*
वही देखा जाए तो जिस जगह ये पुलिया का निर्माण होना था वह यह जगह अनुपयोगी साबित है क्योंकि यहां ना तो कोई नाला है और न ही उतार चढ़ाव l फिलहाल इस बनी पुलिया पर 1000 mm ke (थ्री लियर पाइप )डाले गए हैं जिनकी संख्या 15 है और उनकी कीमत 60,555 है l
“इनका कहना है”
*रोजगार गारंटी योजना के तहत पुलिया निर्माण के लिए राशि टेंडर प्रक्रिया 7:30 लाख रुपए आई जिसमें दो रोह की बननें वाली पुलिया का निर्माण एक रोह में बनाकर तैयार कर दिया गया है, अन्य राशि जैसे रोड, नाली बनाकर उपयोगी में ला दिए गए, उन्होंने अंत में यह भी कहा कि ग्राम पंचायत इमलिया के हिसाब से नरेगा योजना के लिए पुलिया निर्माण में आए पैसे का उपयोग अन्य योजना में भी ला सकते हैl (सरपंच पति” / मुलायम सिंह ग्राम पंचायत इमलिया*)
*मेरे द्वारा पुलिया निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया का मुआयना नहीं किया गया है, उस दौरान में लीप में था l (उपयंत्री उमेश झारिया* )
*इन्हे मोबाइल के माध्यम से तीन से चार बारी कॉल किया लेकिन इनसे संपर्क नहीं बन पाया (गेंदलाल रजक सचिव)*
मोबाइल नबर -9174241488