शासन के निर्देशानुसार व जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में रविवार को कटनी जिले के रीठी जनपद पंचायत कार्यालय में स्थित सभागार कक्ष में रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा द्वारा स्थानीय व ग्रामीण इलाको में आम जनो की समस्या ओर उनके निदान के लिए जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे नगर के गणमान्य नागरिक सहित पुलिस, छात्रावासीय बच्चे एवं पत्रकारगण मौजूद रहे।
पुलिस और जनता के बीच संवाद कार्यक्रम में अधिकांंश लोगों ने क्षेत्र में चल रही अवैध गतिविधियों व बिगड़ेल यातायात व्यवस्था और नशे के कारोबार व क्षेत्र मैं चल रही अवैध पेकरियो की जगह को लेकर रीठी पुलिस को अवगत कराया तथा सुझाव दिए जिस पर पुलिस द्वारा उन जगहों को चिन्हित कर उन पर कार्य किया जाएगा का आश्वासन दिया । इस दौरान रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र द्वारा छात्रावासीय बच्चियों से भी संवाद किया गया। थाना प्रभारी ने यातायात के नियमों का पालन करने पर जोर दिए। उन्होंने बताया कि यातायात के नियमों की अनदेखी से वर्तमान स्थिति में हमारे देश में प्रत्येक घंटे 19 मौतें हो रहीं हैं। जिससे बचने के लिए हमे यातायात के नियमों का पालन तथा अपनी सुरक्षा हेतु हेल्मेड का उपयोग करे , न की पुलिस से बचने के लिए।
इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक स्कूली बच्चे व प्रशासनिक अधिकारी सहित रीठी पुलिस थाना व सलैया पुलिस चौकी का स्टाफ मौजूद रहा l
हरीशंकर बेन