रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी ( रीठी ) : मध्यप्रदेश में सुशासन की दशा में एक सराहनीय प्रयास था सी एम हेल्प लाइन 181 जिसमे आम जनता अपनी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री तक कर सकती है और उस पर कार्यवाही भी होती है। प्रदेश में मुख्यमंत्री तक अपनी शिकायतें पहुंचाने का बड़ा माध्यम सी एम हेल्प लाइन ही है । पर सुनने में यह बात जितनी अच्छी लगती है .. वही धरातल में इसका परिदृश्य हट के है। ऐसा ही एक मामला जबलपुर की रहने वाली दहेज पीड़िता नेहा राय ने अपने ससुराल रीठी , परिवार समग्र आई डी से नाम कटवाकर अपने मायके में जुड़वाने परेशान है जिसकी शिकायत पीड़िता ने सी एम हेल्प लाइन में शिकायत की थी जिसका शिकायत क्रमांक 21375500 है जिसमे बार बार जांच का आश्वासन दे दे कर अंततः शिकायत को बिना निराकरण ही नंबर बदल कर अधिकारियो ने
बंद कर दिया गया जिससे नेहा राय मानसिक रूप से परेशान है। पीड़िता ने आरोप लगाया है की ससुराल पक्ष का रिश्तेदार पंकज राय लोक सेवा में कार्यरत है जिसके प्रभाव में उसकी शिकायत को स्थानीय स्तर से बंद करा दिया गया है।ससुराल पक्ष में ससुर राजेश राय रमा राय कि लिखित शिकायत नाम नहीं कटने दे रहे जिसके कारण वह परेशान हैं, पीड़िता ने जिला प्रशासन से गुहार लगा न्याय की उम्मीद में बैठी हैं।