कालापीपल(बबलू जायसवाल)अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने में सहयोग करने ओर पुलिस के साथ संवाद बनाए जाने किसी भी परिस्थिति में पुलिस को तत्काल घटनाओं से संबंधित करने के लिए पुलिस थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने सुशासन की पहल करते हुए,03 मार्च 2024 को दोपहर 12.00 बजे कृष्णा गार्डन में “पुलिस जनसंवाद”कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कई वक्ताओं ने अपने विचार रखें और पुलिस को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया,कार्यक्रम में उपस्थित तहसीलदार,नगर परिषद अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा उप निरीक्षक रवि भंडारी मंडल अध्यक्ष कृपाल मेवाडा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि भोजराज पंवार आदि लोग पुलिस जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।