रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम // जिले में बंद पड़ी रेत खदानों पर रसूखदार खनन माफिया सक्रिय हैं जो की दबंगई से रेत के अवैध खनन परिवहन में लगे हुए हैं । कलेक्टर सोनिया मीना के दिशा निर्देशन में खनिज विभाग, आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस सहित पुलिस प्रशासनिक अमला की सयुक्त टीम निरंतर छापामार कार्रवाई कर रही है। गुरुवार शुक्रवार रात को भी प्रशासन की संयुक्त टीम ने गुरुवार शुक्रवार की रात माखननगर तहसील के अंतर्गत राजोन आमुखेड़ी की बंद पड़ी खदानों पर अवैध उत्खनन की निरंतर मिल रही शिकायतों पर छापामार कार्यवाही करते हुए एक लोडर जप्त किया है। वहीं तवा पुल के आगे निमसाड़ियां के बीच में एक ट्रैक्टर ट्राली भी जप्त की गई है। इससे पूर्व प्रशासन की छापामार सूचना भी लीक होने के चलते वहां से रेत परिवहन के लिए खड़े वाहन गायब हो गए। अवगत हो कि रेत माफिया प्रशासन के अधिकारियो की निगरानी के लिए अपने शूटर मुख्यालय पर तैनात रखते हैं जैसे ही अधिकारियों की गाड़ियों का मूवमेंट होता है वैसे ही सूचना इन तक पहुंचने लगती है। इसलिए अधिकारी भी बहुत ही सतर्कता के साथ पूरी रणनीति बनाकर छापामार कार्रवाई की प्लानिंग करते हैं। यह भी बता दें कि पिछले दिनों जब प्रशासन की टीम देर रात तवा पुल के क्षेत्र में कार्यवाही करने पहुंची थी, तब हॉर्न बजाते हुई सफेद रंग की बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी प्रशासन की टीम को ओवरटेक करती हुई निकली थी और जिस पर पिछले दरवाजे के ग्लास पर जय महाकाल लिखा हुआ था। बताते हैं कि उस गाड़ी का यातायात टीआई द्वारा करीब 5 , 7 किमी. पीछा किया परंतु वह गाड़ी नहीं पकड़ी जा सकी थी। जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम ने बताया कि कलेक्टर मैडम के दिशा निर्देशन में देर रात प्रशासन की संयुक्त टीम ने राजोंन खदान पर भी छापामार कार्रवाई कर जहां एक लोडर को जप्त किया है और तवा पुल के आगे से रेत का परिवहन करती एक ट्रैक्टर ट्राली को अलसुबह पकड़ी है। जिला खनिज अधिकारी द्वारा भी पिछले दिनों छापामार कार्रवाई के दौरान ओवरटेक करती हुई गाड़ी की घटना को स्वीकार किया कि ऐसी घटना हुई है। उन्होंने बताया की रेत माफिया प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी करते हैं हमें प्लानिंग के साथ छापामार कार्यवाही करनी पड़ती है। आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि कल रात्रि में प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा माखन नगर क्षेत्र में कार्यवाही की गई। इस दौरान एक लोडर और एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया गया है। सूत्रों की माने तो लोडर पर राजसात की भी कारवाई हो सकती है। रात कारवाई की भनक लगते है डंफर सड़को पर खाली खड़े प्रशासन की टीम को दिखाई दिए ।फिलहाल कारवाई जारी है।