मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर सहित आसपास के जिलों में जापानी बुखार का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। जिसके तहत फ्री में 1 से 15 साल के बच्चों को टीका लगाया जाएगा। इस वैक्सीन के लगाने से बच्चों को कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।
सिर्फ किसी किसी बच्चे को रेडनेस की समस्या हो सकती है। लेकिन इस टीके के लगने के बाद जापानी बुखार की समस्या नहीं होगी।
जापानी बुखार से बचाने के लिए प्रदेश के चिन्हित जिलों में वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो चुकी है। ये टीका राजधानी भोपाल के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में फ्री में लगाया जाएगा। 348 सेंटरों पर ये टीका मंगलवार से शुक्रवार तक लगाया जाएगा। वहीं 20 सेंटरों पर ये टीका हर दिन लगाया जाएगा।
इस अभियान के तहत भोपाल में 1 साल से लेकर 15 साल तक के 9 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर और सागर जिले में मिलाकर कुल 37 लाख बच्चों को ये वैक्सीन लगाने का टारगेट है।
अक्सर कोई भी टीका लगाने पर किसी को बुखार आती है। तो किसी का हाथ सूज जाता है। लेकिन इस टीके को लगाने से शरीर या सेहत में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा। हालांकि किसी किसी बच्चे को रेडनेस की समस्या हो सकती है। अच्छी बात यह है कि ये वैक्सीन लगाने के बाद किसी प्रकार की कोई दवाई भी नहीं लेनी है। भोपाल में ये वैक्सीन हमीदिया, एम्स, जेपी हॉस्पीटल, सिविल अस्पताल, बैरागढ़ स्थित अस्पताल में मिलेगी।