सिलौड़ी क्षेत्र के समीपवर्ती ग्राम संग्रामपुर तहसील कुंडम जिला जबलपुर में आया धर्मांतरण का मामला सामने आया । भा जा पा मंडल सिलौंडी महामंत्री मनीष बागरी ने बताया की उनके पास साग्रामपुर निवासी भक्त सीह धार्मांतरण को लेकर आई थी जिसकी शिकायत उन्होंने जबलपुर पुलिस सी पी एवं पुलिस तुरंत एक्शन को लेते हुए इस मामले पर प्रकाश डालें और फिर दर्ज की फिलहाल जांच चल रही है । हिन्दू जाग्रति के लिये लगातार कार्य करने वाले मंडल महामंत्री मनीष बागरी की सक्रियता के कारण ही अनेक परिवार हिन्दू समाज से दूर होने से बच गये है ।