रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय नर्मदापुरम में वार्षिक उत्सव चहक का शुभारंभ हो चुका है जिसके अंतर्गत कल विभिन्न गतिविधियों का संचालन साहस, जोश और आत्मविश्वास से किया गया था। इसी कड़ी में आज विभिन्न कला प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय में किया गया। आज की कला प्रतियोगिताओं के प्रारंभ में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की वार्षिक उत्सव विद्यार्थियों में चरम उत्साह का संचार करता है इसे मनाने का प्रयोजन छात्रों में सामाजिकता ,सामूहिकता और संगठनात्मकता की भावना विकसित करना है। इसका उद्देश्य संस्कृतिकता की भावना बढ़ाना भी है, इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्राओं में कलात्मकता में वृद्धि होती है। कला हमें निखारती है, सवांरती है कला के भी अपने सिद्धांत होते हैं इन सिद्धांतों को अपनाकर हम अपनी कला को और उन्नत और समृद्ध बना सकते हैं। आज सर्वप्रथम केश सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 14 मॉडल और 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम स्थान पूजा मौर्य, द्वितीय स्थान कुमारी मीरा चौहान तथा तृतीय स्थान स्वीटी हरियाले ने प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में डॉ. वर्षा चौधरी ,डॉ. निशा रिछारिया और श्रीमती किरण विश्वकर्मा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।
सलाद सज्जा में प्रथम स्थान सोनम राजोरिया, द्वितीय स्थान पूजा मौर्य ,तृतीय स्थान रेशमा शाह ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. वर्षा चौधरी, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, डॉ. श्रुति गोखले ने अपनी उपस्थिति दी। शुष्क पुष्प सज्जा में प्रथम स्थान श्वेता डोंगरे, द्वितीय स्थान रिया मेहरा एवं तृतीय स्थान मीरा चौहान ने प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, डॉ विजया देवास्कर, डॉ निशा रिछारिया ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। केश सजा में प्रथम स्थान कुमारी रेवा सराठे, द्वितीय स्थान कुमारी मीरा चौहान एवं तृतीय स्थान कुमारी दुर्गा अहिरवार ने प्राप्त किया इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ श्रुति गोखले, डॉ. रागिनी सिकरवार, डॉ. विजया देवास्कर ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। पुष्प सज्जा में डॉ. श्रुति गोखले, डॉ. रागिनी सिकरवार, डॉ विजया देवास्कर ने अपनी गौरवशाली उपस्थिति दर्ज कर निर्णय दिया, जिसमें प्रथम स्थान हर्षा पुरोहित एवं द्वितीय स्थान कुमारी नेहा पटवा ने प्राप्त किया। कचरे से कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मीरा चौहान, द्वितीय स्थान नेहा पटवा एवं तृतीय स्थान रिया मेहरा, ने प्राप्त किया, इसमें निर्णायक के रूप में डॉ. विजया देवास्कर, श्रीमती आभा वाधवा एवं श्रीमती प्रीति मालवीय रही।
सभी प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बड़ी संख्या में हिस्सेदारी की एवं अपनी कला को निखारा संवारा कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रभारी डॉ.संगीता अहिरवार ने छात्रों को मार्गदर्शन दिया उन्होंने छात्राओं से कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता हमारे मस्तिष्क को क्रियाशील बनाती है और हमारी प्रतिभा को भी निखारती है । यह प्रतियोगिताएं हमें कई नई-नई चीज सिखाती हैं हमारी योग्यता को सबके सामने लाती हैं और हम ज्यादा क्रियाशील होते हैं। इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ संध्या राय, डॉ. आर.बी शाह, डॉ वैशाली लाल, डॉ मनीषा तिवारी, डॉ.कीर्ति दीक्षित, डॉ.मधु विजय डॉ प्रगति जोशी, श्रीमती प्रीति मालवीय, डॉ. श्रद्धा गुप्ता, डॉ संगीता पारे, श्रीमती अनीता त्रिपाठी, श्रीमती अंकिता तिवारी, कुमारी श्वेता वर्मा, डॉ. रीना मालवीय, ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालयीन स्टॉफ एवं भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।