रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा। प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी के कारण सोमवार को नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा विकासखंड में रात्रि 11:00 बजे ओले गिरे जिससे गेहूं एवं चने की फसल को काफी नुकसान हुआ है। क्षेत्र के बीस से अधिक गांव में ओले गिरे जिससे कि किसान चिंतित है। ग्राम हिरणखेडा, खल इकलानी,भमेडी,केवलाझिर,सोमलवाडा, नाहरकोला, बी जमानी,सूरजपुर,बांका बेड़ी,पिपलिया कला, गागिया, मकोडिया,आमूपुरा,विलतलाई,झाडवीडा,खखरापुरा,वटकी,बन्दी आदि ग्रामों में ओले गिरे है। ग्राम खल के कृषक सुनील रघुवंशी ने बताया कि हमारे ग्राम में 15 मिनट तक ओले गिरे जिससे कि घरो के कवेलू फूट गए हैं। ग्राम हिरण खेड़ा के कृषक आशुतोष लुटोरिया ने बताया कि हिरण खेड़ा में भी ओले गिरे हैं जिनका वजन 200 से 300 ग्राम था गेहूं की फसल को अत्यधिक नुकसान हुआ है। तहसीलदार राकेश खजूरिया ने क्षतिग्रस्त फसलों को देखा तथा संबंधित पटवारियो को आकलन करने के निर्देश दिए हैं।